आओ बच्चो तुम्हे सुनाऐं,अपनी लोकप्रीय कथा रामायण
राजा दशरथ के पुत्र थे कितने,बन गये राम किस कारण
कौशल्या रानी के थे पुत्र राम.सुमित्रा माता से थे लछ्मण
रानी कैकयी के दो पुत्र थे,भाई भरत कुमार और शत्रुघण
अयोध्या के नरेश थे दशरथ, उनकी थी ये तीनो ही रानी
चारों भाईयों के भ्रात: प्रेम की, रामायण है अमर कहानी
विशिषठ ऋषि के आश्रम में, ली चारों भाईयों ने शिझा
असुरों का कर नाश इन्होने, की ऋषि मुनियों की रझा
विवाह रचाया पुत्र राम का,लाऐ वधु सीता जनक दुलारी
ज्येषठ पुत्र के राजतिलक की, फ़िर होने लगी तैयारी
भरत पुत्र के राज तिलक की, अपने मन मे लेकर आस
कैकयी रानी ने हठकर मांगा, चौदह वर्ष राम बनवास
सहर्ष चल दिऐ राम और सीता,संग हो लिऐ भाई लछ्मण
भरत शत्रुघ्न ननिहाल गऐ थे,नहीं पास वहां थे उस झण
जब पता चला भरत को, झट्पट दौडे.गऐ फ़िर वन में
लिपट राम से कहने लगे, भैया ले लो मुझे शरण में
बडी. मुश्किल से माने भरत,जब राम ने बहुत समझाया
सिंहासन पर रख चरण पादुका, चौदह वर्ष राज्य चलाया
इस तरह मातापिता आदेश की, मर्यादा भी सबने मानी
और अनूठे भ्रात: प्रेम की,लिख गऐ यह अमर कहानी
****
सोहनलाल रांका "सहज"